Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित

Share:

फोटो-वेस्टइंडीज क्रिकेट-ट्विटर

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को पहली बार एकदिवसीय टीम में चुना गया है। केविन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी शामिल किया गया। हालांकि पिछले महीने अंगुली में लगी चोट के चलते उन्हें खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

बोर्ड के अनुसार चोट के कारण ऑलराउंडर रोस्टन चेज चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि ऑलराउंडर फैबियन एलन भी व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे।

मुख्य चयनकर्ता डॉ. डेसमंड हेन्स ने एक बयान में कहा कि हम खिलाड़ियों के पूल का विस्तार करना चाहते हैं। हमने सिंक्लेयर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में मौका देने का फैसला किया है। हमें विश्वास है कि वह अपने शांत दृष्टिकोण और कौशल से न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा। हमें चुने गए खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस समय न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला खेली जा रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम जीत चुकी है। शृंखला के अगले दो मैच 12 (आज) और 14 अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद 17 अगस्त से तीन मैचों की ही एकदिवसीय शृंखला शुरू होगी।

वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय एकदिवसीय टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, जेडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news