Search
Close this search box.

जिगमित टकपा ने लद्दाख वन विभाग के पहले प्रमुख चीफ कन्सर्वेटर का पद संभाला

Share:

Sonam Tapka took over the important responsibility of the first Chief  Conservator of Ladakh - Union Territory Ladakh : सोनम टपका ने संभाली लद्दाख  के पहले प्रमुख चीफ कन्सर्वेटर की अहम जिम्मेवारी

 

जिगमित टकपा ने लद्दाख वन विभाग के पहले प्रमुख चीफ कन्सर्वेटर का पद संभाल लिया है। इससे पहले वह पिछले पांच सालों से वन मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

लद्दाख में वन, पर्यावरण संरक्षण में बीस साल से अधिक का अनुभव रखने वाले जिगमित टपका को इस पद पर तैनात किया गया है। लद्दाख को इस समय कार्बन न्यूट्रल बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। जिगमित टकपा ने वन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दिया है। उनका कहना है कि लद्दाख जैसे उच्च पर्वतीय इलाके में वैटलैंड का संरक्षण बहुत जरूरी है। इसके लिए विशिष्ट प्रबंधन की जरूरत है ताकि मिलकर इस दिशा में काम हो सके।

लद्दाख के निवासी जिगमित टकपा भारतीय वनसेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं। वह लद्दाख में वन्यजीव संरक्षण के माहिर हैं। वह वर्ष 2002 से 2017 तक लद्दाख में वाइल्ड लाइफ विभाग के चीफ कन्सर्वेटर ऑफ फारेस्ट के पद पर रहे हैं। उन्हें वर्ष 2017 में वन, पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के अहम पद पर तैनात किया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news