Search
Close this search box.

कैट ने राजधानी दिल्ली में आईटीबीपी को 1500 राष्ट्रीय ध्वज सौंपे

Share:

कमांडर अजय सिंहको राष्‍ट्रीय ध्‍वज सौंपते प्रवीण खंडेलवाल और अन्‍य 

कमांडर अजय सिंहको राष्‍ट्रीय ध्‍वज सौंपते प्रवीण खंडेलवाल और अन्‍य 

-कैट 10 अगस्त को लालकिले से इंडिया गेट तक निकालेगा तिरंगा रैली

-40 हजार से ज्यादा कारोबारी संगठन बजार को तिरंगामय करने में जुटे

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान के तहत कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडर अजय सिंह को 1500 तिरंगे झंडे की एक खेप सौंपी है। कारोबारी संगठन कैट ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज दिये और आग्रह किया कि बल के प्रत्येक जवान अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराये।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आईटीबीपी कमांडर अजय सिंह को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा सौंपते हुए कहा कि देश की सीमा पर तैनात सैन्य जवान, देश के भीतर भी अनेक काम वीरता और कुशलता से कर रहे हैं। इन जवानों के शौर्य और साहस का प्रतीक हमारा तिरंगा है। खंडेलवाल ने कहा कि जब सारा देश चैन से सोता है, तब भी भारतीय जवान दुश्मनों से देश की रक्षा में सदैव जुटे रहते हैं। ऐसे में हमारे जवानों एवं उनके परिवारों का ख्याल रखना और उनका मनोबल बनाये रखना देशवासियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश के 8 करोड़ से ज्यादा व्यापारी अपने इस कर्तव्य के प्रति पूरी तरह सजग हैं।

प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देशभर में 40 हजार से ज्यादा कारोबारी संगठन पूरी शक्ति से देश के हर बजार को तिरंगामय करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में तिरंगे के प्रति बेहद सम्मान और उत्साह दिखाई दे रहा है। खंडेलवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लेने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। दरअसल, विगत 75 वर्षों में देश में यह पहला अवसर है, जब पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर एकजुटता के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की श्रृखंला में कैट राजधानी दिल्ली और देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में कैट 10 अगस्त को लालकिले से इंडिया गेट तक एक तिरंगा रैली निकाल रहा है। यह रैली बेहद आकर्षक होगी, जिसमें चारों ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का नजारा देखने को मिलेगा। आहूजा ने कहा कि रैली में आजादी मिलने और आजादी के बाद के अनेक विषयों पर आकर्षक तथा संदेश देने वाली विशेष तौर पर तैयार झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस रैली में दिल्ली के सभी भागों के व्यापारी भाग लेंगे।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news