RPSC Assistant Professor Result : आयोग ने गणित विषय के परिणाम के साथ ही सिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं।
विस्तार
RPSC Assistant Professor Result : राजस्थान लोक सेवा आयोग/RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (गणित) का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम अब ऑनलाइन रूप में आयोग के पोर्टल पर मौजूद है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…
01 से 05 अगस्त तक हुए थे साक्षात्कार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गणित विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन 01 अगस्त 022 से 5 अगस्त 2022 तक किया था। इस प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब आयोग ने अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। आयोग ने इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिए हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गणित विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन 01 अगस्त 022 से 5 अगस्त 2022 तक किया था। इस प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब आयोग ने अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। आयोग ने इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिए हैं।
होम साइंस के प्रवेश पत्र जारी
आयोग ने गणित विषय के परिणाम के साथ ही सिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारी का प्रयोग करना होगा। बता दें कि साक्षात्कार का आयोजन 08 अगस्त को होगा।
आयोग ने गणित विषय के परिणाम के साथ ही सिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारी का प्रयोग करना होगा। बता दें कि साक्षात्कार का आयोजन 08 अगस्त को होगा।
ऐसे चेक करें परिणाम
परिणाम को चेक करने के लिए इन आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे News and Events के सेक्शन में जाएं।
- अब यहां दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब परिणाम एक पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे
- यहां Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च करें।
- आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा