पुलिस विभाग में खाली पड़े हजारों पद भरे सरकार
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने मंगलवार को हरियाणा सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के लिए पंजाब के समान वेतनमान लागू करे। उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस विभाग में खाली पड़े 50 हजार से अधिक पदों को भरकर कानून-व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए।
बजरंग गर्ग ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से हरियाणा पुलिस में अफसरों व कर्मचारियों के लगभग 50 हजार से अधिक पद खाली होना व 1515 पुलिस कर्मचारी मुख्यमंत्री व वीआईपी के नाम पर लगाने से यह साफ सिद्ध हो जाता है कि सरकार प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कितनी गंभीर है। सरकार को तुरंत प्रभाव से खाली पदों की भर्ती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्याओं जैसी वारदातें हो रही है। प्रदेश में हर रोज सैंकड़ों चोरियों की वारदातें व दुकानों के ताले तोडक़र चोरियां होना तो आम बात हो गई है। इतना ही नहीं इस राज में एटीएम व सरकारी बैंक तक सुरक्षित नहीं है।
आशा खबर / शिखा यादव