विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका कर्मचारी आयुक्त कार्यालयों के समक्ष करेंगे झाडू-झंडा प्रदर्शन
पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों एवं अग्निशमन विभाग में वर्षों से लगे 15 हजार अनुबंधित एवं पार्ट वन के कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शामिल कर पक्का होने के अधिकारो एव समान काम समान वेतन, श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली रोजगार सुरक्षा की गारंटी से वंचित कर हमेशा के लिए कर्मचारियों को कच्चा रखने का षडयंत्र हरियाणा सरकार रच रही है। यह आरोप नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने मंगलवार को एनएच-3 स्थित अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गत 2 अगस्त को पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों में कार्यरत पार्ट वन कर्मचारियों को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से ऑफर लेटर भेजकर 12 अगस्त तक ह.क.र.न. के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का तुगलकी फरमान जारी किया है, इस तुगलकी फरमान के बाद कर्मचारियों की छटनी, वेतन कम होने की संभावना प्रबल हो गई हैं। नरेश शास्त्री ने कहा कि बुधवार को कर्मचारी सभी नगर निगम आयुक्तो व जिला म्यूनिस्पल आयुक्तों के कार्यालयों के समक्ष जोरदार झाड़ू – झंडा प्रदर्शन कर हरियाणा रोजगार कौशल निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पुतला दहन कर विरोध प्रकट करेंगे। श्री शास्त्री ने कहा की सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को पक्का रोजगार देने का रास्ता भी बंद कर दिया है। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश के कर्मचारियों से संवाद नहीं करती आंदोलन करने के बाद दिखावे के लिए संवाद करती है संवाद में मांगों पर सहमति जताने के बाद भी मांगों को लागू न करना सरकार की आदत बन गई है।
श्री शास्त्री ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ 10 मई व 28 जून को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई वार्ताओं में मानी गई मांगो हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग कर सभी तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पक्का करने सहित अन्य मांगों को 19 अगस्त तक लागू नहीं किया तो 20 व 21 अगस्त को संघ रोहतक में राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित कर हड़ताल जैसा बड़ा फैसला लेगा। इस मौके पर सुनील चंडालिया, युद्धवीर खत्री, दलीप सिंह बोहत, नानक चंद खेरालिया, गुरचरण खांड्या, अनूप चंडालिया भी उपस्थित रहे।
आशा खबर / शिखा यादव