Search
Close this search box.

हिसार: एचएयू में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कर्मचारियों ने लिया उत्साह से भाग

Share:

ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाते हुए

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय की लैंडस्केप इकाई की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। विश्वविद्यालय के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

लैंडस्केप इकाई के नियंत्रक अधिकारी डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में इकाई के कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से भी लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड-फ्लैचर भवन से आरंभ होकर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों, प्रवेश द्वारों व रिहायशी क्षेत्रों में गई और लोगों को घर पर तिरंगा लहराने के लिए जागरूक किया। तिरंगा यात्रा के समापन पर लैंडस्केप इकाई के नियंत्रक अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव का प्रतीक है। इसकी आन-बान-शान बनाए रखना हर देशवासी का दायित्व है। इस अवसर पर कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, वरिष्ठ निजी सचिव सुरेन्द्र सलूजा, डॉ. जयदीप पाटिल, डॉ. रतिमुक्तेश्वर आदि उपस्थित रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news