Search
Close this search box.

चेन स्नैचिंग और वाहन चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार

Share:

पुलिस गिफ्त में आरोपी

दिन दहाड़े प्रेमनगर चौक के पास से महिला के गले से सोने की चेन उड़ाकर भागे तीन चेन स्नैचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पुलिस ने पूर्व में हुई कई चेन स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के गहने, स्कूटी, मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

कनखल थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बीते सोमवार बैरागी कैम्प के पास पुलिस को एक बिना नम्बर की स्कूटी पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया और कनखल थाने ले आई।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों कुलदीप , विशाल निवासी मण्डावर जिला बिजनौर और सचिन निवासी लक्सर ने चेन स्नैचिंग की घटना को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनके पास जो स्कूटी है, वह भी चोरी की है। जब इस सम्बन्ध में अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने एक-एक कर कई खुलासे किए।

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने तीन सोने की चैन,एक पैंडल,एक स्कूटी,दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ चोरी, राहजनी सहित कई अापराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि बीते 4 अगस्त को कोटद्वार, जिला पौड़ी निवासी महिला ने विनीता पत्नी खेम सिंह ने कनखल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह 4 अगस्त को दोपहर के समय कोटद्वार से आकर बहादराबाद जाने के लिए सवारी के इंतजार में प्रेमनगर चौक के पास खड़ी थी तभी स्कूटी सवार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली तथा मौके से फरार हो गया।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news