दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में बारापुला फ्लाईओवर के पास दिल्ली सरकार की तरफ से स्थापित किए गए 500वें तिरंगे का ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा विधायक कुलदीप कुमार, रोहित कुमार और आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस की ‘अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य पर दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 500 तिरंगा स्थापित किया गया है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहर फेज-1 के सामने बारापुला फ्लाईओवर के पास लगाया गया तिरंगा दिल्ली सरकार की तरफ से स्थापित किया गया 500वां तिरंगा है।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को अजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन 75 साल में कई सारे देश हमसे आगे निकल गए, हमारा देश परिवारवाद और दोस्तवाद कि वजह से पीछे रहा है। एक पार्टी सिर्फ एक परिवार के लिए काम किया, सरकारी पैसा एक परिवार पर लुटा दिया। दूसरी पार्टी ऐसी है जो केवल अपने दोस्तों के लिए काम किया, दोस्तों पर पैसे लुटा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि “आजादी के 75 साल के पूरे होने पर हमें प्रण लेना है कि अब परिवार और दोस्तवाद नहीं चलेगा, अब सरकारी पैसा परिवार और दोस्तों पर खर्च नहीं होगा। अब सरकारी पैसा गरीब जनता के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च होगा, अब भारतवाद होगा। देश के अंदर से परिवारवाद और दोस्तवाद को खत्म किया जाएगा। देश में सभी जगह सीबीआई और ईडी की छापेमारी हो रही है लेकिन दोस्तों पर कुछ नहीं हो रहा है”।
आशा खबर / शिखा यादव