राजकीय प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर दबंगाें के कब्जा करने का मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंचा है। मामले में तहसील और चकबंदी विभाग की टीम मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश का काम किया।
लक्सर विकासखंड के कंकरखाता गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत कंकरखाता गांव निवासी मुकेश ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है। मुकेश ने शिकायत में बताया है कि सरकारी स्कूल की करोड़ों की भूमि पर गांव के कई दबंगों ने कब्जा कर भवन निर्माण कर लिया है। शिकायत पर संज्ञान लिए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बुधवार को लक्सर तहसील और चकबंदी विभाग की टीम मौके पर जाकर भूमि की पैमाइश का काम किया, लेकिन मापने वाली फीता छोटी पड़ने के कारण पैमाइश का काम टीम को रोकना पड़ गया। अब कल फिर से टीम गांव पहुंचेगी और पैमाइश करने के बाद शिकायत की पुष्टि होने पर अवैध कब्जे को हटाने का काम करेगी।
आशा खबर / शिखा यादव