मोहर्रम के तहत परम्परानुसार मंगलवार को भोर में सभी मोहल्लों की ताजिया इमाम चौक पर बैठाई गईं। साथ ही हर मोहल्ले से अलग-अलग) गोल (जुलूस) निकाले गए।
मंगलवार को मध्य रात के बाद सभी ताजिये इमामबाड़ों के समीप से उठाए गए। उन्हें जुलूस की शक्ल में भ्रमण कराते हुए अपने मोहल्ले के इमाम चौक तक ले जाया गया। भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल लोग नौहा व मर्सिया पढ़ते और ‘या हुसैन’ की सदा बुलन्द करते चल रहे थे। ताजियों को भोर में या हुसैन की सदा बुलन्द करते हुए क्रमशः इमाम चौक पर बैठाया गया। ताजियों को बैठाने के बाद जुलूस निकाले गए जो नगर में भ्रमण के बाद पुनः वापस अपने मोहल्ले में आ कर समाप्त हुई।शान्ति व्यवस्था के लिए प्रत्येक जुलूस के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती थी। सीओ भूषण वर्मा, कोतवाल पंकज सिंह व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र पूरी रात नगर में भ्रमण कर माहौल पर नजर रखे हुए थे।