भगवान शंकर के प्रिय महीना सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही पूजन-अर्चन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गयी। बाबा के भक्तों ने शिवलिंग पर बिल्वपत्र, भांग धतूरा आदि चढ़ाकर जलाभिषेक किया।
नगर के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ नजर आयी। भोर से ही महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लम्बी लाइन लगी थी। इस दौरान हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा एलआईयू के जवान जगह-जगह तैनात रहे। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी और सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी मंदिर की सुरक्षा को लेकर पूरे दिन चक्रमण करती रही। शाम को आरती व भजन-कीर्तन से माहौल शिवमय हो उठा। इसी तरह रामपुर उदयभा आईटीआई परिसर स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, रामपुर शिवालय, भृगु मंदिर में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया।
आशा खबर / शिखा यादव