हम्मदाबाद के भांवरकोल पुलिस और पशु तस्करों के बीच सोमवार सुबह 4 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास सोमवार भोर में पशु तस्करों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। गोकशी के लिए मवेशियों की तस्करी कर बिहार ले जा रहे तस्करों के वाहन को पुलिस ने रोका, फायरिंग करने पर पुलिस ने पीछा किया। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, अन्य दो साथियों को सिपाहियों ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जज ने जेल भेज दिया।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सोमवार की भोर में लगभग चार बजे एसओजी टीम पखनपुरा एक्सप्रेस-वे के पास मौजूद थी और किसी सूचना के आधार पर तस्करों का इंतजार कर रही थी। बड़ी संख्या में गोवंश ले जा रहे वाहन को पुलिस ने रोका तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही पिकअप को रोका तो फायरिंग शुरू कर दी। गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई और उसमें सवारों ने फायर झोंकते हुए रफ्तार बढ़ा दी। एसओजी की सूचना पर भावरकोल पुलिस ने बीरपुर मोड़ के पास घेराबंदी और मार्ग अवरुद्ध कर पिकअप को रोक लिया गया। पुलिस को देखकर पिकअप सवारों ने भागना शुरू कर दिया, पुलिस ने पीछा शुरू किया। पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में बदमाश अनीश उर्फ सोनू खान पुत्र गामा खान निवासी नोनहरा के पैर में गोली लग गई और घायल होकर गिर पड़ा। जिसके पास से 1 तमंचा कारतूस बरामद किया गया। उसके साथी बुद्धन पुत्र चौधरी निवासी ग्राम कोठिया बिशुनपुरा थाना नोनहरा और बच्चेलाल गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता निवासी महुई मुहम्मदाबाद को भागते समय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बच्चेलाल गुप्ता के पास से 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।
आरोपी पर कई मुकदमे हैं दर्ज::
भांवरकोल में तीन गिरफ्तारी के अलावा मुठभेड़ के दौरान पिकअप से 8 गोवंश बरामद किए गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश सोनू नाम के खिलाफ नोनहरा थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गैंग्स्टर का मुकदमा भी शामिल है। अन्य पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
आशा खबर / शिखा यादव