रक्षाबंधन और 15 अगस्त आसपास होने से लोगों को छुट्टी मिल रही है तो लोग ट्रेन और हवाई जहाज से टिकट बुक कर रहे हैं। लेकिन हवाई जहाज से अपने किराया बढ़ा दिया हैं। देखिए ताजा लिस्ट.
त्योहारी सीजन को देखते हुए विमान के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। रक्षाबंधन और 15 अगस्त आसपास होने से लोगों को छुट्टी मिल रही है तो अपने घर की राह देख रहे हैं। कोई ट्रेन तो कोई विमान से घर आने का जुगाड़ लगा रहा है। इसे देखते हुए विमान के किराए में डेढ़ गुना से ज्यादा वृद्धि कर दी गई है।
विमान से सफर के लिए लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। रक्षाबंधन पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि शहरों से आने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं ट्रेवल एजेंसियों के अनुसार त्योहार और ज्यादा छुट्टी होने से एयर ट्रैफिक बढ़ने से हवाई किराए में इजाफा हुआ है।
वाराणसी से दूसरे शहरों का किराया
शहर आम दिनों में किराया रक्षाबंधन पर किराया
दिल्ली 4 से 5 हजार 7 से 8 हजार
मुंबई 5 से 6 हजार 8 से 9 हजार
अहमदाबाद 5 से 6 हजार 7 से 8 हजार
चेन्नई 8 से 9 हजार 10 से 12 हजार
हैदराबाद 6 से 7 हजार 9 से 10 हजार
आशा खबर / शिखा यादव