देश के स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर 11 अगस्त से सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू करेगा, जो 17 अगस्त तक जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का महोत्सव के तहत देशभर में उत्साह है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त और चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनका हौसला अफजाई करने अधिकारी भी तैनात रहेंगे और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ऑपरेशन के चलते बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव रहेगी। ऑपरेशन के दौरान जिन स्थानों पर तारबंदी में जहां गैप ज्यादा है, वहां पर ज्यादा नजर रखी जाएगी। इसके के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजीटल गैजेट्स का उपयोग किया जाएगा।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारी जितनी भी नफरी मुख्यालय में है, वो सब की सब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोबेलाइज़ होंगी और ऑपरेशन में शामिल होगी। इस ऑपेरशन के दौरान बल के निगरानी यंत्रो का उपयोग कर ऑपरेशनल गतिविधियों पर जोर दिया जायेगा। ड्रोन थ्रेट को मद्देनज़र सीमावर्ती गांव में रहने वाले ग्रामीणों को सेंसेटाइज़ किया जायेगा।
सीमा पर घुसपैठ करने का दुस्साहस ना कर सके। इसके लिए सीमा पर पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ाया जाएगा औऱ तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी व्हीकल, केमल व फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिन रात लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ, तस्करी और नापाक हरकत रोकने के लिए जवान और अधिकारी अतिरिक्त चौकस रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस तथा बदलते मौसम में सीमा पर आंधी और रेतीले बवंडर की स्थिति से निपटने को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल