Search
Close this search box.

अमृत महोत्सव : हर घर तिरंगा अभियान को धार देंगे डाकिया

Share:

बहन का स्नेह भाई तक पहुंचाने के साथ तिरंगा अभियान के प्रति बढ़ाएंगे रूझान

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्षाबंधन पर डाकिया बहन का स्नेह भाई तक सुरक्षित पहुंचाने के साथ हर घर तिरंगा अभियान को भी धार देंगे। इसके लिए भाइयों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इससे लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागेगी और हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ेगा।

डाक विभाग ने रक्षाबंधन के साथ अमृत महोत्सव मनाने की योजना बनाई है। डाकघर ने आश्वस्त किया है कि ससमय राखी गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएंगी। जो भी राखी डाक विभाग के पास आएंगी, उसे हर हाल में उस व्यक्ति तक समय पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। डाक से राखी भेजने पर उसे समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग मुस्तैद है। राखी भेजने के लिए डाकघर पर कलरफुल, टेम्परप्रूफ व वाटरप्रूफ डाक लिफाफा मिलेगा।

दरअसल, पहले टेम्परप्रूफ व वाटरप्रूफ लिफाफा न रहने पर राखी मुड़ व घुमकर खराब हो जाती थी। बारिश में पानी लगने से खराब हो जाती थी। राखी सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए लिफाफा बदला गया है। डाक लिफाफा पर रक्षाबंधन के लोगो के साथ देश के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी की अमृत महोत्सव का लोगो भी लगा रहेगा। 11X22 सेमी आकार के राखी लिफाफा का मूल्य 10 रुपये है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा, नीचे दाहिने तरफ ”हैप्पी राखी” लिखा गया है।

राखी लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी अंकित है। राखी लिफाफा रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबंधन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत होगी।

मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें डाक लिफाफा में सुरक्षित राखी स्पीड पोस्ट से गंतव्य स्थल तक भेज सकेंगी। बहनों की राखी व अन्य उपहार को समय पर उनके भाइयों तक पहुंचे, इसके लिए डाक विभाग तैयार है। प्रधान डाकघर पर कुल 46 डाकिया हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news