Search
Close this search box.

‘आप’ विधायक ने मुख्यमंत्री मान को लिखा पत्र, बेअदबी मामलों की मजबूती से पैरवी की मांग

Share:

विशेष सत्र के बीच CM चन्नी को लिखा पत्र, कैप्टन से नजदीकियों के कारण अनुरोध  दरकिनार | Batala should be made 24th district, letter written to CM Channi  after Captain - Dainik Bhaskar

पंजाब में बादल सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार को इस मुद्दे पर ‘आप’ के ही विधायक ने घेर लिया है। पूर्व आईपीएस एवं बेअदबी मामले की जांच करने वाले कुंवर विजय प्रताप सिंह इस समय अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

कुंवर विजय प्रताप ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखकर बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों को लेकर अदालतों में चल रहे केसों तथा रिट पिटीशनों की सही ढंग से पैरवी करने की मांग की है। आप विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद पंजाब में विपक्षी दल भी आक्रामक हो गए हैं।

कुंवर विजय प्रताप ने अपने पत्र में लिखा है कि बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड के संबंध में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई केस और रिट पिटीशनें लंबित हैं। उन्हें अपने माध्यम से पता लगा है कि सरकार इन केसों को सही ढंग से नहीं देख रही है। फरीदकोट की अदालत में चल रहा केस भी आगे नहीं बढ़ रहा है। आरोपित पक्ष फरीदकोट की अदालत में चल रहे केस को रद्द करवाने की कोशिशें कर रहा है क्योंकि वह खुद को बरी करवाना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुंवर विजय प्रताप ने इन केसों की सही तरीके से जांच न किए जाने को लेकर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी ने केसों को सिरे चढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वह हाई कोर्ट में चल रही पिटीशनों के खिलाफ सेशन कोर्ट में चल रही सुनवाई को आगे बढ़वाएं ताकि पंजाब की जनता को बेअदबी मामलों की सच्चाई पता लग सके।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news