पशु तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए गई पुलिस टीम पर मग्गर खड्ड इलाके में विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया। जिसके चलते पुलिस की टीम को आत्मरक्षा के लिए कुछ राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी शरीफ को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मग्गर खड्ड के समीप कुछ लोग पशु तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के बाद पशु तस्करी के प्रयास को विफल करने के लिए लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस पार्टी को देख मौके पर मौजूद लोगों ने उनपर पथराव कर दिया। जिससे कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस टीम ने स्थिति गंभीर होते देख कुछ राउंड हवा में फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
वहीं, घायल पुलिस कर्मियों का उपचार जीएमसी कठुआ में किया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पथराव करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।