अगस्त का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। संडे का दिन तो वैसे भी एंज्वॉय करने वाला होता है। ऐसे में जरूर आप भी दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को खास बनाने का प्लान कर चुकी होंगी। लेकिन दोस्ती के जश्न को मनाने का ये सिलसिला लगभग पूरे एक सप्ताह तक चलता ही रहता है। अगर इस संडे अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी और मूवी आउटिंग के लिए जा रही हैं तो बेशक ड्रेस को भी डिसाइड कर चुकी होंगी। तो हम बताएंगे कि अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश कैसे बनाएं। पर्स से लेकर ज्वैलरी और चश्मे आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। तो चलिए जानें कुछ ऐसी ही एक्सेसरीज जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।
पर्स
एक्सेसरीज में पर्स सबसे खास होती है। वैसे भी पर्स के बिना घर से बाहर निकलना किसी भी लड़की के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में आप अपनी ड्रेस से मैच करती पर्स को ट्राई करें। इसमे हैंडबैग के लेकर स्लिंग बैग तक शामिल हैं। लेकिन अगर आप हटके स्टाइल कैरी करना चाहती हैं। तो फिल्मी एक्ट्रेस की तरह छोटू से स्लिंग बैग को साइड में टांगे। ये बिल्कुल अलग लुक देगा।
गॉगल्स
किसी भी लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं। स्टाइलिश गॉगल्स। अगर दिन के समय आप घर से बाहर निकल रही हैं। तो अपने पास स्टाइलिश और कलरफुल शेड्स को जरूर रखें। ये आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के साथ ही आपको बिल्कुल कूल लुक देगा।
घड़ी
अगर आप स्मार्ट लुक चाहती हैं तो हाथों में लगी घड़ी बिल्कुल परफेक्ट लुक देती है। अगर आप टाइम मैनेजमेंट करने वाली गर्ल हैं। तो हाथों में घड़ी आपके सूट करेगी। जिसे आप ड्रेस के हिसाब से मैच करें।
बेल्ट
इन दिनों बेल्ट का सबसे ज्यादा ट्रेंड है। ऐसे में बिना बेल्ट के ड्रेस का लुक अधूरा सा लगेगा। आप अपनी शार्ट ड्रेस के साथ बस्ट एरिया के नीचे पतली सी बेल्ट लगा सकती हैं। या फिर ब्रॉड डिजाइन की बेल्ट को मैक्सी ड्रेस के साथ पेयर करें। बिल्कुल परफेक्ट लुक मिलेगा। बस इस लुक को मेसी कर्ली बालों के साथ पेयर करें।