औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव के पास शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर बीएससी के छात्र का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
करछना थाना क्षेत्र के कैथी तारा गांव निवासी राजेश कुमार पटेल(20वर्ष)पुत्र अभयराज पटेल पांच भाइयों में चौथे नम्बर का था। वह अभी अविवाहित था, उसकी दो बहनें हैं। मां धनराजी और पिता खेती कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वर्तमान में राजेश कुमार बीएससी का छात्र था। शुक्रवार सुबह बगैर बताए घर से पैदल निकला और वापस नहीं लौटा। उधर मुंगारी गांव के पास उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने उसके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी परिवार के सदस्यों से तहरीर लेकर मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।