NDA 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन चार सितंबर 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से सात जून तक आवेदन मांगे गए थे।
विस्तार
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है और यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल है। UPSC इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करती है और 2022 में दूसरी बार आयोजित की जाने वाली NDA/NA प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जून 2022 को पूरी हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल NDA/NA परीक्षा II 2022 के लिए लिखित परीक्षा चार सितंबर 2022 को आयोजित होनी है। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बचे हुए समय में इस परीक्षा की कम्पलीट तैयारी के लिए सफलता की मदद ले सकते हैं। अभ्यर्थी सफलता के NDA Traget Batch 2022 की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
NDA सैलरी
NDA सिलेबस
NDA एलिजिबिलिटी
NDA मॉक टेस्ट: एटेम्पट करें
पिछले कुछ सालों में कितना गया है कट ऑफ :
NDA/NA II 2021 की लिखित परीक्षा में कट ऑफ 355 मार्क्स जबकि लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू मिलाकर कट ऑफ 726 मार्क्स गया था। वहीं NDA/NA I 2021 की लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 343 मार्क्स और लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू मिलाकर न्यूनतम 709 मार्क्स हासिल करने पड़े थे। इसके अलावा NDA/NA II 2020 की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 355 मार्क्स और लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू मिलाकर 719 मार्क्स, जबकि NDA/NA I 2020 की लिखित परीक्षा में 355 मार्क्स और लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू मिलाकर 723 मार्क्स हासिल करने थे।
क्या है एग्जाम पैटर्न :
NDA/NA की लिखित परीक्षा में 300 अंक मैथ्स के तथा 600 अंक जनरल एबिलिटी टेस्ट के होते हैं। जनरल एबिलिटी टेस्ट के 600 अंको के लिए होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंक के इंग्लिश के प्रश्न तथा 400 अंक के जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उतर के लिए उस प्रश्न के कुल अंको का 0.33 प्रतिशत अंक काटा जाएगा। इस परीक्षा में पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। मैथ्स के पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का तथा जनरल एबिलिटी टेस्ट के पेपर को हल करने के लिए भी ढाई घंटे का समय मिलेगा। अभ्यर्थी एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Lehkpal, PET, IBPS, CUET, NDA, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।