आयकर विभाग ने तमिलनाडु में कुछ फिल्म निर्माताओं, वितरकों और फाइनेंसरों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण बरामद हुए हैं।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि आयकर अधिकारियों ने 2 अगस्त को चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर और वेल्लूर में फिल्म व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों के कुछ 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। विभाग ने इस छापेमारी में 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 3 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किये हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग को इस छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ‘अघोषित’ आय का पता चला है।
आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं, जो बिना लेखा-जोखा वाले नकद लेन-देन और निवेश से संबंधित हैं। आयकर विभाग को इस कार्रवाई के दौरान कुछ गोपनीय परिसरों की भी जानकारी मिली। वित्त मंत्रालय के मुताबिक बिना लेखा-जोखा वाली आय का इस्तेमाल गुपचुप तरीके से निवेश करने और अघोषित भुगतान में किया गया।