राजधानी भोपाल में रविवार सात अगस्त को राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान नेहरू नगर में आयोजित इस सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, भगवताचार्य एवं ज्योतिष विधा से जुड़े विषय विशेषज्ञ और मनीषी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में ज्योतिष विज्ञान हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई और उज्जैन के साथ- साथ कई जिलों और प्रदेश के बहार से ज्योतिषी शामिल होंगे। उक्त सम्मेलन ज्योतिष मठ संस्थान के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।
इस संबंध में ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम ने बताया कि इस आयोजन में 250 से अधिक ज्योतिषी देश और प्रदेश से आ रहे हैं, जो कि भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान पर चर्चा करेंगे और ज्योतिष की गहन गणनाओं पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । श्री गौतम के मुताबिक वर्तमान समय के साथ अखंड भारत निर्माण विषय पर भी यहां विशेषज्ञ अपना उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि रत्न बेचने वाले ज्योतिषी नहीं हैं। सम्मेलन में चार सत्र होंगे, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल