मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में सोमवार आठ अगस्त को दोपहर एक बजे कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया जायेगा तथा अवार्ड के लिए चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं की घोषणा एवं अवार्ड वितरण कार्यक्रम-मिशन सेहत के अंतर्गत 55 करोड़ रूपये की राशि शासकीय संस्थाओं के प्रभारियों को सिंगल क्लिक के माध्यम वितरित की जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें जिला स्तर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
समारोह आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
संपूर्ण कायाकल्प अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के संबंध में सतना जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जिला चिकित्सालय अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर मंच निर्मित करने, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था तथा जनप्रतिनिधियों, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल