Search
Close this search box.

तेजस और गोरखधाम एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को राहत

Share:

Gorakhpur - Mumbai LTT Express (Via Barhni)/15063 News - Railway Enquiry

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस में अप-डाउन में 07 से 15 अगस्त तक अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव कोच लगाएगा। अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव कोच के लिए शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्थाई कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच आवागमन करने वाली 82501/82502 तेजस एक्सप्रेस में अप-डाउन में 07 से 15 अगस्त तक एक अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव कोच लगाया जाएगा। इसके लिए शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई है। तेजस एक्सप्रेस में अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव कोच के लगने से रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी। इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस में 25 नवम्बर से गोरखपुर स्टेशन से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे। वापसी में 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस में 26 नवम्बर से बठिंडा स्टेशन से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे।

परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित 22 बोगियां लगाई जाएंगी।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news