मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी के तबादले के बाद से वीसी की कुर्सी खाली थी। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया।
शासन ने पिछले दिनों मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी का तबादला कर दिया था। उपाध्यक्ष के पद पर किसी नए अधिकारी की अभी तक तैनाती नहीं होने से एमडीए का कामकाज प्रभावित हो रहा था। मेरठ शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने के लिए उपाध्यक्ष की कुर्सी को खाली नहीं रखा जा सकता था। शुक्रवार को शासन के निर्देश पर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एमडीए कार्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने एमडीए के अधिकारियों से कार्यालय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने मेरठ शहर के अवैध कॉलोनियों के निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस बार अभियान चलाने के बाद भी मेरठ में अवैध कॉलोनियों के निर्माण में कमी नहीं आई।
आशा खबर / शिखा यादव