हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों के लिए रानी बाग में बन रहा नया पुल अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अब लोगों को रानीबाग में घंटों पुल पार करने को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक लंबे इंतजार के बाद अब रानीबाग पुल 15 अगस्त के बाद कुमाऊं की जनता के लिए खुलने जा रहा है। कुमाऊं की जनता सहित भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ जल्द मिलेगा।
जानकारी मिल रही है कि 15 अगस्त को पुल का ट्रायल हो सकता है जिसके बाद पुल जनता को समर्पित किया जाएगा। पुल बनने के बाद यात्रियों का समय बचने के साथ जाम की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा।
लोकनिवि विभाग ने अप्रैल 2022 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था।
आशा खबर / शिखा यादव