Search
Close this search box.

राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘आनंद’ की रीमेक का ऐलान

Share:

Anand Remake Announced | राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म 'आनंद'  का बनेगा रीमेक, हुआ साल का सबसे बड़ा ऐलान | Navabharat (नवभारत)दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद का रीमेक का ऐलान गुरुवार को मेकर्स ने कर दिया है। इस फिल्म की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट का काम भी तेजी से चल रहा है । फिल्म को ‘आनंद’ के प्रोड्यूसर के पोते समीर राज सिप्पी विक्रम खाखर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के एक्टर्स और निर्देशक के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर के नाम से पर्दा हटाएंगे।

साल 1971 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना ने आनंद सहगल के किरदार में नजर आए थे, जोकि एक कैंसर पेशेंट होता है, लेकिन वह कई मुश्किलों के बावजूद अपनी जिंदगी को खुशी से बिताने में यकीन करता है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डॉक्टर डॉ, भास्कर बनर्जी उर्फ बाबूमोशाय के किरदार निभाया था। इन दोनों के अलावा फिल्म में सुमिता सान्याल, ललिता पवार, जॉनी वॉकर, दारा सिंह सहित कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा बोला गया संवाद ‘जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं बाबूमोशाय’ आज भी काफी मशहूर है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news