Search
Close this search box.

सुप्रीम कोर्ट का ‘कृपाण’ पर सुनवाई से इनकार

Share:

सुप्रीम कोर्ट का 'कृपाण' पर सुनवाई से इनकार | Supreme Court Refuses To Hear  On Kirpan - India Voice

सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू टर्मिनलों से संचालित भारतीय उड़ानों और एयरपोर्ट पर तैनात सिख कर्मचारियों को तय सीमा की कृपाण ले जाने की इजाजत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा।

याचिका हिंदू सेना ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अंकुर यादव ने कहा कि इस तरह की अनुमति हवाई यात्रा करने वालों के लिए खतरे की वजह बन सकता है। याचिका में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के 4 मार्च और 12 मार्च के आदेश को चुनौती दी गई थी।

याचिका में कहा गया था कि ये आदेश हवाई यात्रा की सुरक्षा में सेंध लगाने के समान है। इस आदेश में कहा गया है कि कृपाण की कुल लंबाई 9 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि कृपाण के ब्लेड की कुल लंबाई 6 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news