Search
Close this search box.

चमत्कारी ढंग से हर बीमारी का इलाज का दावा करने वाले दो बाबा के खिलाफ मुकदमा

Share:

सांकेतिक तस्वीर।

वाराणसी के  ग्राम डोमरी में लाल बाबा मंदिर के पास चमत्कारी बाबा के आने से लोगों की भीड़ जुटी।  बाबा का दावा था वह चमत्कारी ढंग से इलाज करता था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों फरार हो गए।

वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम डोमरी में लाल बाबा मंदिर के पास चमत्कारी बाबा के आने से लोगों की भीड़ जुटने लगी। बाबा का दावा था वह चमत्कारी ढंग से इलाज करता था। बिना परमिशन के भीड़ एकत्रित हो जाने की सूचना पर सूजाबाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बाबा फरार हो गए।

सूजाबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान खान ने दोनों फरार बाबा के खिलाफ गुरुवार को रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मुकेश बाबा निवासी चैनपुर, भभुआ और राम भरोसे बाबा डोमरी स्थित मंदिर के पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों तीन दिन से डोमरी गांव में मंदिर के पास चमत्कार से विभिन्न बीमारियों का इलाज करने का दावा कर रहे हैं। पुलिस दोनों बाबा की तलाश में जुटी है।

 

धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश

फ्लैट निर्माण के अनुबंध में धोखाधड़ी करने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत ने एक कंपनी और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ थानाध्यक्ष बड़ागांव को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। अदालत ने बड़ागांव निवासी युगल किशोर सिंह के आवेदन पर यह आदेश दिया है।

वादी का आरोप है कि 12 लाख वर्गफीट जमीन पर कंपनी ने बहुमंजिला इमारत के लिए 30 जनवरी 2021 को एग्रीमेंट किया। एक साल बाद एग्रीमेंट की नकल देखी तो उसमें तय शर्तों से अलग एक पक्षीय अनुबंध कराया गया था। विपक्षीगण से बात करने पर 50 करोड़ रुपये की मांग और पैसे न देने पर जमीन हड़प लेने की धमकी देने लगे। संवाद

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news