वाराणसी में बुधवार रात हुई झमाझम बरसात के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन तल्खी नहीं के बराबर है। वातावरण में नमी का रुख बना हुआ है।
वाराणसी में बुधवार रात हुई झमाझम बरसात के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन तल्खी नहीं के बराबर है। वातावरण में नमी का रुख बना हुआ है। सुबह नौ बजे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। आसमान पर बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस सप्ताह अच्छी बारिश के आसार हैं। जुलाई में तो औसत 294 मिलीमीटर बारिश की तुलना में महज 130 मिलीमीटर ही बारिश हुई। अब बीते बुधवार को जिस तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, उससे किसानों की उम्मीद भी बढ़ गई है।
गंगा में घटाव का सिलसिला जारी
गंगा में घटाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है। दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा लगातार अब नीचे उतरने लगी हैं। गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही पीछे-पीछे मिट्टी, गंदगी और गाद भी घाटों पर नजर आने लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ वरुणा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे से बढ़ाव जारी है और पानी अब ऊपरी प्लेटफार्म पर पहुंच चुका है।