Search
Close this search box.

हाईएस्ट टैक्सपेयर बनने पर खिलाड़ी कुमार ने यूं जताई खुशी, यूजर्स बोले- तुम्हारी सारी फिल्में..

Share:

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार पिछले 30 वर्षाें से अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। इस सफर के दौरान अभिनेता ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इसका बड़ा कारण है फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता द्वारा दिए गए बयान। जी हां, अभिनेता के बयानों और ट्वीट्स ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें आए दिन ट्रोल करते रहते हैं। यहां तक की उच्चतम करदाता के रूप में सम्मानित होने पर भी अभिनेता को ट्रोल्स का सामने करना पड़ा।

'मिशन मंगल' फिल्म में अक्षय कुमार

एएनआई से अक्षय कुमार ने कही दिल की बात
दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को हाल ही में आयकर विभाग ने देश के “उच्चतम करदाता” के रूप में सम्मानित किया गया था। अब बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने हाईएस्ट टैक्सपेयर बनने पर खुशी जाहिर की है। अभिनेता ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि आयकर विभाग सभी चीजों को ध्यान में रखता है और लोगों को श्रेय देता है। साथ ही, यह सोचकर भी सुकून मिलता है कि जो भी आप इस देश में रहकर कमा रहे हो, आप उसे देश को वापस दे रहे हो। यह सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है।”

अक्षय कुमार

यूजर्स बोले –  2014 से पहले तो आप…
एएनआई की इस खबर के नीचे यूजर्स कमेंट कर अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी तो तुम्हारी ज्यादातर फिल्में टैक्स फ्री कर देते हैं…।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा, “कोई आश्चर्य नहीं कि अब आपको पेट्रोल के बढ़ते दाम या रुपये की कीमतों में आई गिरावट की परवाह नहीं है। 2014 से पहले तो आप दोनों का मजाक उड़ाते थे।” एक यूजर लिखता है, “अक्षय कुमार ने कनाडाई निवासी होने का चुनाव क्यों किया जब उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों में एक देशभक्त का किरदार निभाया है? क्या यह दोगलापन नहीं?”

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन को बायकॉट करने की मांग
इतना ही नहीं रिलीज के एक हफ्ते पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को ट्विटर पर नेटिजन्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। नेटिजन्स के एक वर्ग ने अक्षय के पुराने साक्षात्कारों की क्लिप और ट्वीट्स भी वायरल करना शुरू कर दिया है जिसमें अभिनेता महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कह रहे हैं कि आज के दिन दूध बर्बाद करने की बजाए किसी गरीब को दें। अभिनेता अक्षय कुमार के इन ट्वीट्स, वीडियो साक्षात्कारों और कनिका ढिल्लियन के पोस्ट की वजह से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और नेटिजन्स रक्षा बंधन के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news