Jiten Lalwani: अर्जुन कपूर की फिल्म में भी नजर आ चुके हैं जितेन लालवानी, इस सीरियल ने रातोंरात किया था मशहूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 03 Aug 2022 10:00 AM IST

जितेन लालवानी छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता हैं। वह हर साल 3 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। टीवी की दुनिया में उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी में किरण वीरानी, ससुराल गेंदा फूल में इंदर कश्यप और नागिन 3 में समरजीत की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। टीवी के अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

यूपी से है खास कनेक्शन
जितेन लालवानी का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम दीपिका लालवानी है। उनके दो बच्चे पलक और आदित्य हैं। पलक भी अपने पिता की तरह ही एक्टिंग में सक्रिय हैं। साल 1993 में जितेन एक्टर बनने के सपना लिए मुंबई आए थे। इसी साल उन्हें मकरंद देशपांडे द्वारा निर्देशित ‘यात्री’ नाटक में एक छोटा सा रोल मिला गया। टीवी पर उन्हें सबसे पहला मौका रमन कुमार की टीवी सीरीज कैफे 18 में मिला। इसके बाद वह ‘विष्णु पुराण’, ‘शतरंज’, ‘परम्परा’, ‘हसरतें’, ‘कर्तव्य’ जैसे सीरियल में नजर आए लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में किरण वीरानी के किरदार ने उन्हें घर-घर तक मशहूर कर दिया। यह सीरियल साल 2000 में प्रसारित हुआ था।

कई धारावाहिको में आ चुके हैं नजर
अपने एक्टिंग करियर में जितेन अब तक कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। वह गुम है किसी के प्यार में सीरियल में डॉ मछिंद्र थोराट, ससुराल गेंदा फूल में इंद्रभान कश्यप का रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने देवों के देव महादेव, कोड रेड, दीया और बाती हम जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है।

फिल्मों में भी आजमा चुके हैं किस्मत
टीवी सीरियल के अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साल 2007 में वह सिंधी फिल्म ‘प्यार करे दिस’ में देव की भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा वह बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म हॉफ गर्लफ्रेंड में दिखे थे। इस फिल्म में उन्होंने बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म के लीड रोल में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर दिखे थे।
आशा खबर / शिखा यादव
