Search
Close this search box.

डॉक्टर सुसाइड केस की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

Share:

दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आज (बुधवारः डॉक्टर सुसाइड मामले की सुनवाई करेगा। स्पेशल जज गीतांजलि गोयल सुनवाई करेंगी। इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता प्रकाश जारवाल भी आरोपित हैं। 19 जुलाई को तीन गवाहों एएसआई देवेंद्र , इंस्पेक्टर अनिल और इंस्पेक्टर कैलाश के बयान दर्ज कराए थे। 12 जुलाई को सुनवाई के दौरान एएसआई श्याम कौर, एएसआई सुधीर, एसआई शिव सिंह, हेड कांस्टेबल तेजपाल और इंस्पेक्टर कैलाश सोयाल ने अपने बयान दर्ज कराए थे । 2 जुलाई को तीन गवाहों चरण सिंह, डॉक्टर गिरीश त्यागी और हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने अपने बयान दर्ज कराए थे । 9 जून को एसआई अजय और मनोज कुमार ने अपने बयान दर्ज कराए थे। 21 मई को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर अंतरा देबबर्मा ने बयान दर्ज कराया था। 29 अप्रैल को छह गवाहों ने बयान दर्ज कराए थे।

कोर्ट ने 11 नवंबर, 2021 को इस मामले के आरोपितों के खिलाफ आरोप तय किये थे। कोर्ट ने हरीश जारवाल को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 384, 506 और 120बी के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने आरोपित हरीश जारवाल को धारा 306 और 386 के आरोपों से मुक्त कर दिया जबकि धारा 506 का आरोप तय करने का आदेश दिया था।

दिल्ली पुलिस ने 28 अगस्त, 2021 को प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपितों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में प्रकाश जारवाल को मुख्य आरोपित के अलावा कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल को आरोपित बनाया गया है। तीनों आरोपितों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

दिल्ली में 18 अप्रैल, 2020 को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है। डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news