सुरक्षा बलों ने बुधवार को राजौरी जिले के बुद्धल इलाके में संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया। मंगलवार रात बुद्धल ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्यों ने इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा यह तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात शाहपुर गांव के एक स्थानीय निवासी, जो कि वीडीसी सदस्य भी है, ने संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी। संदिग्धों ने वीसीडी सदस्य को देखते ही उसपर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गया। वीडीसी सदस्य ने अपनी .303 राइफल से संदिग्धों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद क्षेत्र के अन्य वीडीसी सदस्यों ने भी संदिग्धों पर गोलियां चलाईं थी। इन गोलियों की आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद संदिग्धों ने वीडीसी सदस्यों पर दो गोलियां भी चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय शिविर से सेना की टीमें और कंडी व बुधल पुलिस थानों से पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और घेराबंदी करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह तक यह तलाशी अभियान जारी था। अभी तक किसी के भी पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि यह संदिग्ध आतंकी भी हो सकते हैं।
आशा खबर / शिखा यादव