Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः सेना का हेलीकॉप्टर लापता होने को प्रमुखता

Share:

– पीटीआई की विदेशी फंडिंग पर आज फैसला आने को भी महत्व

– रोजनामा खबरें में यासीन मलिक की सजा के विरोध में ब्लैक डे मनाने की खबर छपी

पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने सेना का हेलीकॉप्टर लापता होने की खबरें दी हैं। इन खबरों में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में सवार अधिकारियों में कोर कमांडर क्वेटा सरफराज अली, डीजी कोस्ट गार्ड मेजर जनरल अमजद, ब्रिगेडियर खालिद, मेजर शाहिद, लांस नायक मुदस्सिर शामिल हैं। यह हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में आई बाढ़ की समीक्षा करने के लिए गया था, जिसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार का कहना है कि हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है।

अखबारों ने चुनाव आयोग के जरिए आज पीटीआई के विदेशी फंडिंग मामले में फैसला सुनाए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि फैसला चीफ इलेक्शन कमिश्नर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय बेंच सुनाएगी। यह केस 8 साल से लंबित चल रहा है। पीटीआई ने इस फैसले के खिलाफ 4 अगस्त को चुनाव आयोग के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। अखबारों ने पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशी फंडिंग केस को प्रभावित करने के लिए इलेक्शन कमीशन के खिलाफ विधानसभाओं में प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी लगाई जानी चाहिए। कोई भी विदेशों में डॉलर लेकर नहीं जाने पाए। उनका कहना है कि पाकिस्तान श्रीलंका के बाद दिवालिया होने के करीब पहुंचने वाला चौथा देश है। देश में जो कुछ हो रहा है, उसके जिम्मेदार वह भी हैं, जो साजिश रोक सकते थे।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आखिरी तबाह घर आबाद करने तक चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर मुमकिन मदद करने की अपील की है और वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा भी कर रहे हैं। अखबारों ने सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन और पाकिस्तान आपसी सम्बंधों की सुरक्षा के लिए काम करते रहेंगे।

अखबारों ने महंगाई के 14 साल के चरम पर पहुंचने की खबर देते हुए बताया है खाने-पीने की वस्तुओं में पिछले महीने 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महंगाई की दर में वृद्धि की वजह से आम लोगों की जिंदगी पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है। अखबारों ने पोप फ्रांसिस के जरिए स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पद छोड़ने का संकेत दिए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने चीन के स्पेस स्टेशन को जाने वाले रॉकेट के गिरकर तबाह होने की खबर देते हुए बताया है कि इसका मलबा जमीन पर आ गिरा है। चीनी और अमेरिकी अधिकारियों ने राकेट के गिरकर तबाह होने की पुष्टि की है। अखबारों ने चीन में आधुनिक विमानों और हथियारों के लिए एयर शो नवंबर में आयोजित होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि फौजी साजो-सामान जल्द जनता के सामने प्रदर्शनी के लिए पेश किए जाएंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई हैं।

रोजनामा खबरें ने बताया कि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता यासीन मलिक की तिहाड़ जेल में की जा रही भूख हड़ताल पर फ्रंट के वर्तमान नेताओं ने मीडिया को जारी एक बयान में चिंता व्यक्त की है। फ्रंट के नेताओं ने अस्पताल से यासीन मलिक को दोबारा तिहाड़ जेल में बंद किए जाने का विरोध किया है। अखबार ने बताया कि 5 अगस्त को फ्रंट के नेताओं ने ब्लैक डे और विरोध डे मनाने का ऐलान किया है।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों ने घर-घर तलाशी अभियान के तहत जुलाई में 6 कश्मीरियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। कश्मीर मीडिया सर्विस के अनुसार दो कश्मीरी युवकों को मुठभेड़ में मारा गया है। अखबार ने बताया कि जुलाई में तलाशी अभियान की 138 कार्रवाई अंजाम दी गई और 38 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें ज्यादातर युवक, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और छात्र हैं।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news