Search
Close this search box.

राजस्थान में पाकिस्तानी वायरस के कहर से दस जिलों में 2100 गौवंश की मौत

Share:

पाकिस्तान के रास्ते भारत आई खतरनाक और वायरल बीमारी ‘लंपी’ से राजस्थान में गौवंश की मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर सहित दस से अधिक जिलों में यह संक्रामक बीमारी अब तक 2100 गोवंश की जान ले चुकी है। जबकि, चालीस हजार से ज्यादा गौवंश इसकी चपेट में आ चुके हैं। 90 प्रतिशत गायें इस बीमारी का शिकार होकर दम तोड़ रही हैं। बैल, सांड़, भैसों में भी यह बीमारी फैल रही है। केवल लक्षणों के आधार पर इसका इलाज किया जा रहा है।

भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बकरियों को होने वाली ‘माता’ से बचाव वाली ‘गोट पॉक्स’ वैक्सीन गौवंश को लगाने की सलाह दी है। केंद्र से विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की टीम ने राजस्थान पहुंच कर जोधपुर और नागौर का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. एनएम सिंह ने बताया कि टीम श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही भी जाएगी। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और गुजरात बॉर्डर से सटे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहां निगरानी रखी जा रही है।

राजस्थान के साथ ही गुजरात में भी गाय-भैसों में ‘लंपी’ डिजीज तेजी से फैल रही है। गुजरात के चौदह से ज्यादा जिलों में यह बीमारी फैलने की जानकारी है। गुजरात भी केंद्रीय टीम भेजी गई है। पाकिस्तान के पंजाब, सिंध और बहावलनगर के रास्ते इसकी देश में एंट्री हुई है। पाकिस्तान के पंजाब, सिन्ध और बहावलनगर के रास्ते होकर इसकी देश में एंट्री मानी जा रही है। बहुत से पक्षी जानवरों की पीठ पर बैठते और उनकी प्राकृतिक तौर पर सफाई करते हैं। कुछ कीड़े खाते हैं। ऐसे पक्षी बॉर्डर पार भी करते हैं। मक्खियां और मच्छरों को भी सरहदें नहीं रोक पाती हैं। इस बीमारी का कोई इफेक्टिव इलाज भी मौजूद नहीं है। यह सबसे बड़ी चिन्ता की बात है। एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. एनएम सिंह का कहना है कि 90 फीसदी गायों में यह बीमारी है। भैंस भी इसकी चपेट में आ रही हैं। मेडिसिन उपलब्ध करवाने के निर्देश सभी जिलों में दे दिए हैं। इमरजेंसी फंड में 1-1 लाख रुपये हर जिले को पहले ही दे दिया है। अलग-अलग जिलों में मांग के हिसाब से अब फंड दिया जा रहा है। प्रभावित जिलों में टीमें लगा दी हैं। पड़ोसी जिलों से भी टीमें भेजी जा रही हैं। नोडल अधिकारी और कलेक्टर्स लगातार मीटिंग कर रहे हैं। पशुपालन मंत्री और सचिव ने सभी जिला कलेक्टर से खुद बात की है। कलेक्टर्स को मॉनिटरिंग रखने को कहा है।

राजस्थान आई सेंट्रल टीम ने जोधपुर और नागौर का दौरा किया है। इंडियन वेटेरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) इज्जतनगर बरेली से साइंटिस्ट और दिल्ली से एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सुरेंद्र पाल भी आए हैं। भारत सरकार से डिजीज कंट्रोल प्लान के तहत राजस्थान ने पैसा मांगा है। स्वास्थ्य विभाग ने प्लान बनाकर केन्द्र को भेज दिया है। इस बीमारी में फिलहाल पशुओं की डेथ रेट 2 से 3 परसेंट है। यह लोगों में नहीं फैलता है। इलाज के लिए पशुओं को एंटीबायोटिक्स के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। सपोर्टिंव ट्रीटमेंट भी दे रहे हैं। इसमें गाय या भैंस की स्किन पर गांठें बन जाती हैं। पूरे शरीर पर नोड्यूल्स हो जाती हैं। बाद में वह नर्म गांठें फूट जाती हैं। जो रिसता रहता है। उस पर मक्खियां बैठकर दूसरे पशुओं में भी यह बीमारी फैला रही हैं। प्रभावित पशु के सम्पर्क में आने पर दूसरे पशुओं में भी यह तेजी से फैल रही है। राजस्थान के साथ पड़ोसी राज्य गुजरात में भी 14 ज़िलों के मवेशियों में ‘लंपी’ स्कीन डिजीज फैल चुकी है। वहां अब तक 1500 मवेशियों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा कच्छ, जामनगर, देवभूमि, द्वारिका और पोरबंदर जिले प्रभावित हैं। गुजरात में 38 हजार से ज्यादा गाय, भैंस संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने ‘लंपी’ बीमारी से प्रभावित जिलों के साथ ही जयपुर में कंट्रोल रूम बनवा दिए हैं। प्रभावित जिलों के कलेक्टर से बातचीत कर फीडबैक लेकर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया है। राजस्थान में 18.25 करोड़ गौवंश, 11 करोड़ भैंसें 20वीं पशुगणना के अनुसार, देश में पशुधन 53.57 करोड़ है। इसमें गोधन (गाय-बैल) की आबादी 18.25 करोड़ है। भैंसों की आबादी 10.98 करोड़ है, जो कि दुनिया में पहले नंबर पर है। राजस्थान में 5.68 करोड़ पशुधन हैं। पशुधन के मामले में राजस्थान देश में यूपी के बाद दूसरे नम्बर पर है। राजस्थान में गौवंश 1.39 करोड़ है। गौवंश में राजस्थान छठे नम्बर पर है। 1.37 करोड़ भैंसों के साथ राजस्थान देश में दूसरे नम्बर पर है। प्रदेश में 79 लाख भेड़ के साथ चौथे नम्बर, 2 करोड़ 84 लाख बकरियों और 21 लाख 30 हजार ऊंट के साथ राजस्थान टॉप पर है

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news