उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तत्कालीन पुलिस कमिश्रर डीके ठाकुर को शासन ने हटा दिया है। उनकी जगह एसबी शिरोडकर को नया पुलिस कमिश्नर बनाया है। आज दोपहर 12 बजे के करीब नए पुलिस कमिश्रर ने अपना पदाभार गृहण किया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बताया कि पूर्व में भी लखनऊ में रह चुका हूं इसलिए अच्छे से पहचानता हूं।
पुलिस कमिश्रर ने आगे कहा कि राजधानी में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी, इसमें जो भी बातें निकलकर आएंगी उसे दूर कर किया जाएगा। लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े और सुगम यातायात मिल सके इस दिशा पर भी कार्य किए जायेंगे। मोहर्रम को शांतिपूर्वक कराना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए मीडिया का सहयोग चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार पर कार्य किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से जुड़ा हो।
आशा खबर / शिखा यादव