सदन में कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी गई बधाई
लोकसभा में विपक्षी हंगामे के कारण सोमवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं हो सकी और बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, सदन ने कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।
सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। मीराबाई चानू, श्जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शिवली को स्वर्ण जीतने पर बधाई। संकेत सरगर और बिंदिया रानी देवी को रजत जीतने और गुरुराज पुजारी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई।
उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के युवाओं, विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।
समूचे सदन ने मेज थपथपाकर विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने ज्यों ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिस कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की बैठक 12 बजे तक स्थगित कर दी ।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल