Search
Close this search box.

जिम्बाब्वे के शेष बचे दौरे से बाहर हुए बांग्लादेश के टी-20 कप्तान नूरुल हसन

Share:

Bangladesh T20 skipper Nurul Hasan-Zimbabwe tour

बांग्लादेश के टी-20 कप्तान नूरुल हसन उंगली की चोट के कारण जिम्बाब्वे के शेष बचे दौरे से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तेज गेंदबाज हसन महमूद के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज हसन की बायीं तर्जनी में चोट लगी, इस मैच को बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजियो मुजद्दद अल्फा ने एक बयान में कहा, हमने एक एक्स-रे किया, जिसमें तर्जनी में फ्रैक्चर का पता चला।

उन्होंने कहा, इस तरह की चोटों से उबरने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं। इसलिए वह मंगलवार के आखिरी टी20 मैच और आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

बीसीबी ने कहा कि आखिरी टी-20 मैच से पहले कप्तान की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, जिसमें जिम्बाब्वे ने पहला मैच 17 रन से जीता है।

नूरुल ने जिम्बाब्वे टी20 के कप्तान के रूप में बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद की जगह ली है और उनके अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

बांग्लादेश 5, 7 और 10 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news