पिछले दो साल की तुलना में इस साल वाराणसी में अभी बहुत कम बारिश हुई है। मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से बादलों की आवाजाही तो होती रही लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई।
मानसून सीजन शुरू होने के करीब सवा महीने बाद भी वाराणसी में बारिश जिस तरह की होनी चाहिए, वैसी नहीं हुई। जुलाई महीने में औसत 294 मिलीमीटर के सापेक्ष इस महीने महज 120 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले दो साल की तुलना में इस साल अभी बहुत कम बारिश हुई है।
मानसूनी सीजन में बारिश अच्छी न होने की वजह से किसान परेशान हैं। उन्हें धान की खेती अच्छी न होने की चिंता सता रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो बहुत हद तक उत्पादन ठीक हो सकता है।
दो दिन में ही हुई थी 100 मिलीमीटर बारिश
जिले में मानसून की दस्तक 22 जून को होने के बाद दो दिन में 100 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई महीने में अच्छी बारिश नहीं हुई। मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से बादलों की आवाजाही तो होती रही लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। 15 जुलाई के बाद से बारिश शुरू हुई तो किसान खुश जरूर हुए लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई।
पिछले पांच साल में जुलाई में बारिश
- 2018 236.4 मिलीमीटर
- 2019 325.4 मिलीमीटर
- 2020 193.2 मिलीमीटर
- 2021 131. मिलीमीटर
- 2022 120 मिलीमीटर
- आशा खबर / शिखा यादव