Search
Close this search box.

इस बार जुलाई में सामान्य से कम हुई बारिश, जानिए अगस्त में क्या है संभावना

Share:

वाराणसी में छाए बादल लेकिन बारिश नहीं

पिछले दो साल की तुलना में इस साल वाराणसी में अभी बहुत कम बारिश हुई है। मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से बादलों की आवाजाही तो होती रही लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई।

मानसून सीजन शुरू होने के करीब सवा महीने बाद भी वाराणसी में बारिश जिस तरह की होनी चाहिए, वैसी नहीं हुई। जुलाई महीने में औसत 294 मिलीमीटर के सापेक्ष इस महीने महज 120 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले दो साल की तुलना में इस साल अभी बहुत कम बारिश हुई है।

मानसूनी सीजन में बारिश अच्छी न होने की वजह से किसान परेशान हैं। उन्हें धान की खेती अच्छी न होने की चिंता सता रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो बहुत हद तक उत्पादन ठीक हो सकता है।

दो दिन में ही हुई थी 100 मिलीमीटर बारिश
जिले में मानसून की दस्तक 22 जून को होने के बाद दो दिन में 100 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई महीने में अच्छी बारिश नहीं हुई। मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से बादलों की आवाजाही तो होती रही लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। 15 जुलाई के बाद से बारिश शुरू हुई तो किसान खुश जरूर हुए लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई।

 

इस महीने में औसत मानक 294 मिलीमीटर के सापेक्ष केवल 120 मिलीमीटर ही बारिश हुई जो कि पिछले दो साल की तुलना में भी कम है। इस बीच रविवार को दिन में धूप थोड़ी तेज रही, इस वजह से गर्मी जैसा माहौल रहा। शाम को बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून की सक्रियता अभी भी बनी है, ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना बनी है।

पिछले पांच साल में जुलाई में बारिश

  • 2018     236.4 मिलीमीटर
  • 2019     325.4 मिलीमीटर
  • 2020     193.2 मिलीमीटर
  • 2021     131. मिलीमीटर
  • 2022     120 मिलीमीटर
  • आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news