सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, सुबह का लाउडस्पीकर बंद हुआ
शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई रफ्तारी से महाराष्ट्र में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुबह का लाउडस्पीकर बंद हो गया, जिससे लोगों को सुकून मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय राऊत अपनी बात ईडी के समक्ष तथा कोर्ट के समक्ष रखेंगे, जो जनता के सामने आ जाएगा।
जबकि शिवसेना सचिव तथा सांसद विनायक राऊत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर शिवसेना को खत्म करने के लिए ईडी ने संजय राऊत को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी संजय राऊत के साथ है और अन्याय के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी।
विधायक सुनील राऊत ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि संजय राऊत को झूठे कागजात के आधार पर ईडी ने गिरफ्तार किया है। भाजपा पर संजय राऊत भारी पड़ रहे थे। पत्रा चॉल मामले की ईडी जांच कर रही थी, उसका ईडी के मेमो में कहीं उल्लेख नहीं है। सुनील राऊत ने कहा कि घर में मिले साढ़े 11लाख रुपये अयोध्या में जब एकनाथ शिंदे और संजय राऊत गए थे, उनका पैसा है। साथ ही 55 लाख रुपये घर लेने के लिए कर्ज लिया गया था। संजय राऊत कहीं भी गलत नहीं हैं, यह सब शिवसेना तथा उद्धव ठाकरे को कमजोर करने के लिए किया गया है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, ईडी अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे।
सीएम शिंदे समूह के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि संजय राऊत की वजह से ही शिवसेना टूटी है। इसलिए संजय राऊत की गिरफ्तारी से हम खुश तो नहीं हमें आनंद जरूर हुआ है। शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि ईडी के किसी के विरुद्ध अनायास मामला दर्ज नहीं करती। कुछ तो होगा, संजय राऊत अपनी बात अब कोर्ट में कहें। कोर्ट उनकी बात सुनेगा।
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि ईडी संजय राऊत को बार-बार पूछताछ के लिए बुला रही थी। अगर संजय राऊत सच्चे थे, तो वे कार्रवाई से भाग क्यों रहे थे। इसीलिए ईडी ने संजय राऊत को गिरफ्तार किया है।
संजय राऊत की गिरफ्तारी का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस ने विरोध किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से आज संजय राऊत की गिरफ्तारी के विरोध में कई जगह प्रदर्शन किया जाएगा।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल