मई 2020 में इसकी शुरूआत स्पेशल ट्रेन के रूप में राजधानी एक्सप्रेस से हुई। उसके बाद एक जून से प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शुरू की गईं। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 750 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रेलवे शुरू कर चुका है।
कोविड की वजह से लॉक डाउन के दौरान जिन ट्रेनों का संचालन अब तक बंद था, वह सभी एक अगस्त से प्रयागराज जंक्शन से चलने लगेंगी। 28 माह के बाद यह पहला मौका होगा कि जब रेलवे पूरे दमखम के साथ सभी ट्रेनों को चलाएगा। वैश्विक महामारी कोराना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में धीरे-धीरे करके ट्रेनों को शुरू किया गया।
मई 2020 में इसकी शुरूआत स्पेशल ट्रेन के रूप में राजधानी एक्सप्रेस से हुई। उसके बाद एक जून से प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शुरू की गईं। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 750 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रेलवे शुरू कर चुका है। हालांकि कई पैसेंजर ट्रेनें शुरू न होने से दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसी वजह से अब रेलवे द्वारा कोरोना के पूर्व जिन पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया था, वह अब शुरू होने जा रही हैं।
इन दोनों ही ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद प्रयागराज जंक्शन पर कोराना के पूर्व वाली स्थिति हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा बताते हैं कि कोरोना के पूर्व जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा था उसमें से अधिकांश अब शुरू हो चुकी हैं। एक अगस्त से प्रयागराज-चोेपन एक्सप्रेस, सूबेदारगगंज-डीडीयू मेमू शुरू की जा रही है। निश्चित ही दैनिक यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा।
प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार एक अगस्त से 250 ट्रेनों का आवागमन हो जाएगा। रविवार तक यहां 246 ट्रेनों की ही आवाजाही हो रही थी, लेकिन इसमें चार ट्रेनें सोमवार से और जुड़ जाएंगी। वर्तमान में जिन ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन पर आवागमन हो रहा है उसमें से कुछ साप्ताहिक, सप्ताह में दो दिन, तीन दिन भी संचालित होती है।
फिर शुरू होने जा रही है पीआरएल पैसेंजर
प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली पीआरएल पैसेंजर भी शुरू होने जा रही है। मंगलवार दो अगस्त की दोपहर 2.55 बजे पीआरएल प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी जो फाफामऊ, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली के रास्ते रात 12.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से सुबह 5.25 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे ट्रेन प्रयागराज संगम पहुंचेंगी।