Search
Close this search box.

कोरोना के 28 महीने बाद पहली बार आज से सभी ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

Share:

prayagraj news : प्रयागराज जंक्शन।

मई 2020 में इसकी शुरूआत स्पेशल ट्रेन के रूप में राजधानी एक्सप्रेस से हुई। उसके बाद एक जून से प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शुरू की गईं। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 750 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रेलवे शुरू कर चुका है।

कोविड की वजह से लॉक डाउन के दौरान जिन ट्रेनों का संचालन अब तक बंद था, वह सभी एक अगस्त से प्रयागराज जंक्शन से चलने लगेंगी। 28 माह के बाद यह पहला मौका होगा कि जब रेलवे पूरे दमखम के साथ सभी ट्रेनों को चलाएगा। वैश्विक महामारी कोराना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में धीरे-धीरे करके ट्रेनों को शुरू किया गया।

मई 2020 में इसकी शुरूआत स्पेशल ट्रेन के रूप में राजधानी एक्सप्रेस से हुई। उसके बाद एक जून से प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शुरू की गईं। उत्तर मध्य रेलवे जोन की बात करें तो यहां 750 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रेलवे शुरू कर चुका है। हालांकि कई पैसेंजर ट्रेनें शुरू न होने से दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसी वजह से अब रेलवे द्वारा कोरोना के पूर्व जिन पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया था, वह अब शुरू होने जा रही हैं।

प्रयागराज जंक्शन की बात करें तो सोमवार एक अगस्त से सूबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू ट्रेन शुरू की जा रही है। इसके अलावा एक अगस्त से प्रयागराज जंक्शन-चोपन एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है। कोरोना के पूर्व यह पैसेंजर ट्रेन के रूप में संचालित  थी, लेकिन अब इसका संचालन एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में  होगा।

इन दोनों ही ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद प्रयागराज जंक्शन पर कोराना के पूर्व वाली स्थिति हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा बताते हैं कि कोरोना के पूर्व जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा था उसमें से अधिकांश अब शुरू हो चुकी हैं। एक अगस्त से प्रयागराज-चोेपन एक्सप्रेस, सूबेदारगगंज-डीडीयू मेमू शुरू की जा रही है। निश्चित ही दैनिक  यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा।

जंक्शन पर आज से 250 ट्रेनों का शुरू हो जाएगा आवागमन
प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार एक अगस्त से 250 ट्रेनों का आवागमन हो जाएगा। रविवार तक यहां 246 ट्रेनों की ही आवाजाही हो रही थी, लेकिन इसमें चार ट्रेनें सोमवार से और जुड़ जाएंगी। वर्तमान में जिन ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन पर आवागमन हो रहा है उसमें से कुछ साप्ताहिक, सप्ताह में दो दिन, तीन दिन भी संचालित होती है।

फिर शुरू होने जा रही है पीआरएल पैसेंजर 
प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली पीआरएल पैसेंजर भी  शुरू होने जा रही है। मंगलवार दो अगस्त की दोपहर 2.55 बजे पीआरएल प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी जो फाफामऊ, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली के रास्ते रात 12.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से सुबह 5.25 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे ट्रेन प्रयागराज संगम पहुंचेंगी।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news