Search
Close this search box.

तीज पर खोए से बनाएं ये क्विक और आसान रेसिपीज, बढ़ जाएंगी त्योहार की मिठास

Share:

sweet, ये Diwali Seets gift pack इस दीवाली दोस्तों और रिश्तेदारों को देने  के लिए परफेक्ट चॉइस है - now order diwali sweets on amazon sale today -  Navbharat Times

तीज का त्यौहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाली तीज श्रावण मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ती है और नाग पंचमी से दो दिन पहले आती है. हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और महिलाएं इस दिन घरों में कई सारे पकवान बनाती हैं और भगवान को भोग लगाने के बाद सभी लोग इनका सेवन करते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं. तीज पर खोए से बनने वाली 5 डिशेज, जो आपके मेन्यू को स्पेशल बना देंगी.

हरियाली तीज बनाये खोए से बनने वाली 5 स्पेशल डिशेज़ – Live Halchal

1. गुलाब जामुन
काला गुलाब जामुन सभी की पसंदीदा मिठाइयों में से एक होता है और इसे चिकने खोया के साथ बनाया जाता है. इसके बाद इसे घी में तलकर चीनी की चाशनी में डुबोया जाता है. कोई भी त्यौहार इस मिठाई के बिना अधूरा है.

दिवाली पर माइक्रोवेव में बनाएं टेस्‍टी दूध पेड़ा | Milk Peda Recipe or  Doodh peda recipe for diwali - Hindi Boldsky

2. पेड़ा
पेड़ा मावा से बनने वाली सबसे आसान डिशेज में से एक है. आप इसे 5-10 मिनट में घर पर बना सकते हैं. इसके लिए फ्रेश खोए में चीनी, केसर और इलायची डालकर इसे मिक्स कर लें और इसके पेड़े बना लें.

Anjeer Roll at Rs 1100/kilogram | Camp | Pune | ID: 11387665248

3. मावा अंजीर रोल 
पिस्ता, अंजीर और बादाम की खूबियों से भरपूर, मावा अंजीर रोल मेवा और मावा के साथ बनाया जाता है. यह मिठाई दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही स्वादिष्ट भी होती है और तीज के अवसर पर इसे घर पर लगभग एक घंटे में तैयार किया जा सकता है.

खोया खुरचन पराठा रेसिपी: Khoya Khurchan Paratha Recipe in Hindi | Khoya  Khurchan Paratha Banane Ki Vidhi

4. खोया खुरचन पराठा
खोया खुरचन पराठा एक मीठा व्यंजन है जिसमें खोया, केसर, चीनी, इलायची और ढ़ेर सारे मेवों की स्टफिंग की जाती है. इसके बाद इसे घी से सेंका जाता है. ये बहुत टेस्टी और झटपट बनने वाली रेसिपी है.

खोया स्टफ्ड मटर टिक्की रेसिपी: Khoya stuffed matar ki tikki Recipe in Hindi  | Khoya stuffed matar ki tikki Banane Ki Vidhi

5. खोआ स्टफ्ड मटर की टिक्की 
खोया से सिर्फ आप मिठाई ही नहीं, बल्कि नमकीन डिश भी बना सकते हैं. यह आपकी डिश में रिचनेस लाती है. आप तीज पर खोआ स्टफ्ड मटर की टिक्की ट्राई कर सकते हैं. यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मुलायम मुंह में आसानी से पिघल जाती है. इसमें मटर की स्टफिंग के साथ खोया और खजूर का इस्तेमाल किया जाता है. ये तली हुई टिक्की जब तीखी चटनी के साथ परोसी जाती है तो मेहमानों का दिन बना सकती है.

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news