प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए योगी सरकार आशियाना बना रही है. सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर लोगों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से लूकरगंज इलाके में कब्जे से मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर चार मंजिली बिल्डिंग में 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे इन फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू हो चुका है.
पीडीए सचिव अजीत सिंह के मुताबिक प्रयागराज विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस योजना पर एक करोड़ अतिरिक्त खर्च करने का भी प्रस्ताव पास हुआ है. इस धनराशि से योजना में संसाधनों को बढ़ाया जाएगा. सचिव के मुताबिक इस योजना पर पहले चार करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने थे, लेकिन अब प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाकर 5 करोड़ 58 लाख हो गई है.