तीर्थ पुरोहित प्रयागवाल समाज के तत्वावधान में प्रातः स्मरणीय भगवद पूज्यपाद धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जयन्ती पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. गिरीश त्रिपाठी थे साथ ही अतिथि वेणीमाधव मंदिर के महंत डा. विभूति एवं पूर्व विधायक पं. प्रभाशंकर पान्डेय श्रीलालजी शुक्ल पूर्व आई पी एस रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ रामदेशिक संस्कृत विद्यालय के बटुक ब्राह्मणों द्वारा वेदपाठ स्वस्ती वाचन से हुआ। तत्पश्चात स्वामी करपात्री महाराज का छायाचित्र का पूजन अतिथियों द्वारा मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित धर्म सम्राट के शिष्य पं. रमा शंकर शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से किया। उपरांत संस्था के अध्यक्ष अमितराज वैद्य ने अतिथियों का स्वागत किया । पश्चात पांच बटुक ब्राह्मणों को वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं. हीरामणि भारद्वाज के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा धर्म सम्राट स्वामी करपात्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए। उनके द्वारा की भारत के उज्जवल भविष्य के लिये किये प्रयासों को याद करके पूज्य स्वामी को नमन किया। मुख्य वक्ता पं. रमा शंकर शुक्ल शास्त्री ने स्वामी करपात्री के हरिहानंदजी से धर्म सम्राट करपात्रीजी बनने के दौरान उनके तप तपस्या एवं प्रदर्शन तक के पूरी जीवनी को पर प्रकाश डाला। अतिथि वेणी माधव के महंत विभूति ने कहा कि पूज्य स्वामी के द्वारा दिया गया नारा धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो नारा आज भी पूरे देश में अपना अखंड ज्योति जलाये हुए है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूज्य स्वामीजी के द्वारा निर्मित पुस्तकों को प्रयाग के महत्वपूर्ण स्थलो पर रखवायेगी ताकी प्रयाग की जनमानस के अंतिम नागरिक तक उसका संदेश पहुंचे। पूर्व आई पी एस श्रीलालजी शुक्ल ने स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक प्रभाशंकर पान्डेय ने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि पूज्य स्वामी के द्वारा बताए संदेश के आधार पर गौ,गंगा, गीता, गायत्री, संध्या आदि को अवश्य अपने जीवन में दिनचर्या के रूप लायेगे तो हमारा जीवन अवश्य सफल होंगा। अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि आज मेरा परम सौभाग्य था के धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जयन्ती मे शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। है पूर्व वक्ताओं के श्री मुख से स्वामी जी के महान कार्यो को प्रणाम करते है। पूज्यपाद धर्मसम्राट जी के बताए गये संदेश को मै भी अपने जीवन में आत्मसात करूंगा। स्वामी कामार्ग दर्शन निश्चित रूप से जीवन को प्रकाशमय करेगा। अंत में कार्यक्रम के संयोजक पं. राजीव भारद्वाज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। एवं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक श्रवण कुमार शर्मा ने किया। उक्त अवसर पर पं. लाल विरेन्द्र कुमार शर्मा हीरामणि भारद्वाज राज कुमार मिश्र महल राजीव भारद्वाज उमेश शर्मा सुरेश तिवारी असीम भारद्वाज गोपाल काला बलराम शर्मा दीपक शर्मा शम्भू शर्मा भरत जी भारद्वाज विजय भारद्वाज मुन्ना कर्महा मनोज शर्मा राज पान्डेय राजेश केसरवानी मुकेस लारा सहित सैकड़ों की संख्या की संख्या में प्रयाग की गणमान्यजन उपस्थित रहे।