– पीटीआई के फंड में खैराती रकम और सिबतैन खान के पंजाब असेंबली के स्पीकर बनने को महत्व
– सरहद इस पार से कन्नौज में मुस्लिम छात्र और बेंगलुरु में युवक की हत्या की खबरें छपीं
पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने आईएमएफ पर कर्ज की किस्त जारी करने के लिए अमेरिका से दबाव बनवाने की पाकिस्तान की कोशिश से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। इसके लिए सेना अध्यक्ष जनरल कमर बाजवा ने अमेरिका के उप विदेश मंत्री से टेलीफोन पर बात की है। अखबारों ने लिखा है कि जनरल कमर बाजवा ने आईएमएफ की किस्त को जारी कराने के लिए अमरीका के उप विदेश मंत्री से दबाव बनाने की अपील की है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जनरल बाजवा कर्ज के लिए अमेरिका फोन कर रहे हैं। इसका मतलब हम कमजोर हो गए हैं।
इसके अलावा अखबारों में ब्रिटेन के एक अखबार में छपी खबर का हवाला देकर बताया गया है कि खैराती रकम को पीटीआई ने अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया है। अखबारों का कहना है कि ब्रिटेन में टी-20 क्रिकेट मैच कराने और खैरात के नाम पर रकम इकट्ठा की गई थी। इमरान खान ने पीटीआई को खैराती रकम ट्रांसफर कराने के आरोप को स्वीकार करते हुए कहा है कि सारे पैसे बैंक के चैनल से आए हैं। हमारे पास 40 हजार डोनर का डेटाबेस मौजूद है।
अखबारों ने पीटीआई के सिबतैन खान के पंजाब असेंबली के स्पीकर बनने की खबरें भी दी हैं। खान को 185 वोट मिले हैं। अखबार ने बताया है कि डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पास किया गया है। अखबारों ने बताया है कि पीटीआई के 11 राष्ट्रीय असेंबली के सदस्यों को डिनोटिफाइड कर दिया गया है। अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उपचुनाव के बजाय नए चुनाव पर मामला तय हो गया है। अक्टूबर में इलेक्शन की तारीख आ सकती है। नए इलेक्शन कमीशन और केयरटेकर सरकार बनाने का फैसला जनता जल्द सुन लेगी।
अखबारों ने पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई बढ़ने की खबर देते हुए बताया है कि सांख्यिकी विभाग ने साप्ताहिक सर्वे में बताया है कि 30 वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। अखबारों ने शंघाई शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के पहली बार आमने-सामने होने की खबर देते हुए बताया है कि बिलावल भुट्टो ने इस सम्मेलन रेल, सड़क, हवाई, और पानी के रास्ते से संपर्क बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है।
अखबारों ने चीन के जरिए 1 अगस्त से अफगान नागरिकों को वीजा जारी करने का ऐलान किए जाने की खबरें भी दी हैं। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई हैं।
रोजनामा खबरें ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक मुस्लिम छात्र का प्राइवेट स्कूल के 3 शिक्षकों ने पीट-पीटकर कत्ल कर दिया है। कश्मीर मीडिया सर्विस के अनुसार पुलिस का कहना है कि कक्षा 9 के छात्र दिलशान राजा को घड़ी चोरी करने के आरोप में हिंसा का शिकार बनाया गया है। अखबार ने बताया है कि बेरहमी से पीटे जाने वाले इस कमसिन छात्र को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
रोजनामा दुनिया ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि कर्नाटक के बेंगलुरू में कुछ सांप्रदायिक लोगों के हाथों एक मुस्लिम युवक को कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। अखबार ने बताया है कि मुस्लिम युवक बेंगलुरु में अपने दोस्त के साथ पैदल जा रहा था कि कुछ सांप्रदायिक लोगों ने बगैर किसी वजह से 23 वर्षीय अब्दुल को हिंसा का शिकार बनाया और लाठियों से पीट कर उसका कत्ल कर दिया।
रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में गाय काटने पर जारी हिंसा की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि इंटरनेट सर्विस रद्द कर दी गई है। मीडिया के अनुसार प्रदर्शनकारी 11 जुलाई को ईद उल अजहा के मौके पर गाय काटे जाने के आरोप में मुसलमानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने गाय काटे जाने के आरोप में फारुख, अनवर, अमीन खान और सिकंदर खान को गिरफ्तार किया है। 27 जुलाई को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। अखबार ने बताया कि इस दौरान होने वाली झड़पों में एसएसपी और एसएचओ समेत कई पुलिस वाले जख्मी हुए थे। पुलिस ने एक महिला समेत 45 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल