एसडीएम डॉ. प्रीति एवं एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह ने संयुक्त रूप से दुम्मा से लेकर इनारावरण तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने कांवरिया पथ के किनारे लगाये गये करीब तीन दर्जन से अधिक दुकानों का जांच किया।
जांच के क्रम में कई दुकानों से गुटखा, पान मसाला सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसे पुलिस के द्वारा मौके पर जब्त कर लिया गया। साथ ही संबंधित दुकानदारों को विरुद्ध विधि संवंत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना के थानाध्यक्ष व सीओ को दिया गया।
मौके पर एसडीएम ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुये मादक पदार्थो की बिक्री नही करने की बात कहीं। इसके अलावा कांवरिया मार्ग में मौजूद स्नानागार की साफ-सफाई व खराब पड़े नलकूपों आदि को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कांवरिया पथ के सभी दुकानों में कनेक्शन देते हुये बिजली आपूर्ति कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने दुकानदारों को घरेलू सिलिंडर के उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी। कहा कि पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही दुकानदारों को खाद्य सामग्री के जारी रेट चार्ट के अनुसार ही भोजन, नास्ता, चाय आदि बेचने की बात कहीं। एसडीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष व उप नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बेलहर, कटोरिया व चांदन बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को नियमित रुप से कांवरिया पथ का निरीक्षण कर गुटखा व पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आशा खबर / शिखा यादव