Search
Close this search box.

Lips Care: बिना मौसम फट रहें होंठ तो चीनी से बने स्क्रब से बनेंगे नर्म

Share:

dry lips

बारिश का मौसम भले ही गर्म हवाओं से निजात दिलाता हो। लेकिन इस मौसम में कई सारी समस्याएं भी आ जाती है। खासतौर पर स्किन के लिए। उमसभरे मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके होंठ मानसून में फटने लगते है। फटे होंठ ना केवल देखने में खराब लगते हैं ब्लकि इनसे तकलीफ भी होती है। तो अगर आप भी फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो एक बार इस होममेड स्क्रब को इस्तेमाल करके देखें।
lips

वैसे तो फटे होठों पर लिपबाम लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन लिपबाम थोड़ी देर तो आपके होठों को मुलामय बनाएगा। लेकिन उसके बाद फिर वहीं फटे होठ दिखने लगेंगे। इसलिए फटे होठों को स्थायी रूप से नर्म और मुलायम रखने की जरूरत होती है।

dry lips

फटे होठों को नर्म बनाने के लिए जरूरी है कि उसके ऊपर जम गई डेड स्किन को हटाया जाए। क्योंकि होंठ बेहद कोमल होते हैं। इसलिए किसी भी स्क्रब को इस काम के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है। नेचुरल तरीके से होंठों की डेड स्किन हटानी है तो होममेड स्क्रब को बनाएं। इसके लिए बस चीनी की जरूरत होगी।
lips
चीनी से स्क्रब बनाने के लिए जरूरत होगी शुगर ब्राउन साथ में चाहिए शहद और नारियल का तेल। इन तीनों चीजों को मिक्स कर लें। बस तैयार है होममेड स्क्रब। इसे होठों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। फिर पानी की मदद से इसे छुड़ा लें। रोजाना इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से फटे होठों से राहत मिल जाएगी।
lips

होठों पर स्क्रब करने से डेड स्किन हटती है और होंठ नर्म, मुलायम हो जाते हैं। साथ ही स्क्रब करने के लिए होठों को रब किया जाता है। जिसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और होंठ नेचुरली गुलाबी होने लगते हैं। साथ ही फटे होंठ की समस्या भी कम हो जाती है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news