घटना के वक्त महज 13 साल की थी पीड़िता, अब बन गई है आरबीआई अफसर। परिवार के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वहां जाकर आरोपी ने की थी गंदी हरकत।
दिल्ली निवासी आरबीआई ऑफिसर युवती ने अपने एक रिश्तेदार कृष्ण कुमार के खिलाफ 15 साल बाद छेड़छाड़ का मुकदमा पंजाबी बाग थाने में दर्ज कराया है। घटना के वक्त वह महज 13 साल की थी। जांच के बाद मामला लखनऊ के गाजीपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। युवती का कहना है कि उस वक्त परिवार ने मामला टाल दिया था, लेकिन यह घटना उसके लिए सदमे की तरह थी। पढ़ाई के बाद नौकरी मिलने पर उसने अपने मन की सुनी और मामला दर्ज कराया।
पीड़िता के मुताबिक, 2007 में उसका परिवार लखनऊ में ही रहता था। वह नानी के घर छुट्टी मनाने आई थी। बच्चों के संग खेलने के दौरान रिश्तेदार कृष्ण कुमार आए और उससे छेड़छाड़ शुरू करदी। इसका विरोध करने के बाद उसने आपबीती अपनी मां को बताई। इसकी जानकारी पर कृष्ण कुमार की पत्नी ने तो घटना को ही नकार दिया था। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद तो किसी पुरुष मित्र से बात करने में भी डर लगता था। करीब तीन साल बाद उसका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया।
पीड़िता ने बताया कि कुछ वर्षों बाद वही रिश्तेदार पत्नी संग दिल्ली आए और फिर उससे अभद्रता से की। उस वक्त भी रिश्तेदार की पत्नी ने उसकी मां से कहा था कि अपनी बेटी को संभालो वही कृष्ण के करीब जाने की कोशिश कर रही है। इससे परिवार चेत गया और रिश्तेदार को घर आने से मना कर दिया गया। इससे चिढ़े कृष्ण कुमार ने कई बार उसे मैसेज भी किए, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया।
नहीं भुला पा रही थी घटना को
पीड़िता ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आरबीआई बैंक में नौकरी मिली, लेकिन वह घटना को भुला नहीं पाई। 15 साल बाद 2022 में दिल्ली के पंजाबी बाग थाने में केस दर्ज कराया। जांच के बाद मामला लखनऊ के गाजीपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। एसएसआई वीके शुक्ला के मुताबिक, मुकदमा बृहस्पतिवार को ही स्थानांतरित होकर आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव